मड़ियाहूं

स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम गोविंद पाण्डेय एवं स्वर्गीय राम अधार पाण्डेय पुर्व प्रधानाचार्य बी.एन.बी.इण्टर कालेज का श्रद्धांजलि मनाया गया

स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम गोविंद पाण्डेय एवं स्वर्गीय राम अधार पाण्डेय पुर्व प्रधानाचार्य बी.एन.बी.इण्टर कालेज का श्रद्धांजलि मनाया गया

मड़ियाहूँ

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम गोविंद पाण्डेय एवं श्रद्धेय स्वर्गीय रामअधार पांडेय (पूर्व प्रधानाचार्य बीएनबी इंटर कॉलेज) का श्रद्धांजलि समारोह आजाद चंद्रशेखर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर द्वितीय में मनाया गया। उक्त समारोह की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ0 लीना तिवारी ने कहा कि आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉक्टर चंद्रशेखर पांडेय ने कहा आज देश संक्रमण काल से गुजर रहा है। शिक्षा केवल पुस्तकीय सूचनाओं तक सीमित रह गई है। सामाजिक मर्यादाओं नियम- कानूनों एवं दूसरों के अधिकारों के पालन के प्रति सम्मान घट रहा है, जिससे देश और समाज में अनेक अनावश्यक समस्याएं पैदा हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित गौरी शंकर त्रिपाठी ने सत्य -संकल्पो के बार-बार दोहराने पर बल दिया कि यह निश्चित रूप से परिवर्तन के आधार बनते हैं। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा अत्यंत निर्धन छात्र को साइकिल का वितरण एवं सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा. संजय सरोज, बाबुल नाथ दुबे, राजेश त्रिपाठी, सूर्यभान सिंह, चंद्रभान यादव, राजेंद्र प्रसाद दुबे, बृजेश मिश्र, संतोष दुबे, रामलाल दुबे, डॉ0 अरुण कुमार मिश्र, स्वामीनाथ दुबे, मुकेश यादव, संजीव दुबे ,उमेश कुमार पाठक आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन प्रख्यात कवि सभाजीत दुबे प्रखर ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *