छात्राओं का आरोप अध्यापक ने किया छेडखानी
छात्राओं का आरोप अध्यापक ने किया छेडखानी
मड़ियाहूँ
स्थानीय नगर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 4 छात्राओं ने विद्यालय के एक अध्यापक पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रों तथा छात्राओं के परिजनों ने विद्यालय में जमकर हंगामा मचाया ।
नगर के एक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि विद्यालय के समाजशास्त्र के अध्यापक आए दिन छात्राओं से मारपीट व छेड़खानी करते रहते हैं। जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य से पूर्व में की जा चुकी है ।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। छात्राओं का आरोप है कि सोमवार को अपनी कक्षा में बैठी थी। इसी दौरान उक्त अध्यापक पहुंचे और छात्राओं से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उनके द्वारा छात्राओ को मारा पीटा गया और उनके साथ अभद्रता की गई । छात्राओं की सूचना पर पहुंचे उनके अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर तांडव मचाया ।अध्यापक का आरोप है कि छात्राओं तथा उनके परिजनों ने उनकी पिटाई कर दिया है। जिससे उनका सर फट गया है ।तहरीर के आधार पर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी है।