ताजा समाचार मड़ियाहूं

नगर पंचायत मड़ियाओं ने 36 घंटे बीतने के बाद भी नहीं चालू करा सका पानी की आपूर्ति।

नगर पंचायत मड़ियाओं ने 36 घंटे बीतने के बाद भी नहीं चालू करा सका पानी की आपूर्ति।

मड़ियाहूँ——-

नगर पंचायत द्वारा जनता को जलकल की आपूर्ति नगर के नवापुरा वार्ड में स्थित 4:30 लाख की क्षमता की टंकी से लगभग 5000 घरों को जलापूर्ति की जाती है। 36 घंटे बीतने के बाद भी नगर पंचायत समरसेबल को ठीक नहीं करा सका क्योंकि नगर पंचायत के पास एक भी अतिरिक्त समरसेबल नहीं है जिससे जल जाने पर दूसरा बदला जा सके और जनता को राहत मिल सके। तीन दिन से पानी को लेकर जनता में हाहाकार मचा हुआ है जब पानी की समस्या को लेकर नगर वासियों ने अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज को अवगत कराया तो उन्होंने कहा नगर पंचायत अध्यक्ष यहां नहीं रहती है इसलिए समस्या बनी हुई है। नगर वासियों को भी कहना है हम अपनी फरियाद किस से कहें ।क्योंकि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हमेशा अपने पति के साथ गोरखपुर में निवास करती है और नगर पंचायत सारा कार्यों को उनके जेठ वैस फारूकी अंजाम देते हैं जिससे कार्यों में लापरवाही होती है। अधिशासी अधिकारी डा0 संजय सरोज भी तमाशबीन बने हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *