ताजा समाचार मड़ियाहूं

सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविन्द सिंह महाराज के 354वें प्रकाश पर्व (जन्मदिवस) पर हाथी घोड़े बैंड बाजा आदि के साथ शोभायात्रा विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के परिसर से सिख समुदाय द्वारा निकाला गया।

मड़ियाहूं–
सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविन्द सिंह महाराज के 354वें प्रकाश पर्व (जन्मदिवस) पर हाथी घोड़े बैंड बाजा आदि के साथ शोभायात्रा विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के परिसर से सिख समुदाय द्वारा निकाला गया।

जिसमें अन्य धर्म के लोग भी शरीक रहे। चिल्ड्रेन गाइड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रधानचार्य रीना सिंह की देख-रेख में वाहे गुरु का संकीर्तन किया और छात्र-छात्राओं ने अनेक करतब दिखलाये जिसे देख नगर वासी मुग्ध हो गये। सिख समुदाय के युवकों ने भी अनेक करतब दिखलाये जिसे देखकर लोग आनन्द की अनुमति किया। सिख समुदाय का इस 354वें प्रकाश पर्व पर काफी लम्बी शोभा यात्रा थी जो पूरे नगर में भ्रमण करते हुए जलालपुर रोड पर स्थित गुरुद्वारे के पास जाकर समाप्त हुआ। शोभायात्रा समाप्त होने के उपरान्त विशाल लंगर का आयोजन हुआ जो देर रात तक चलता रहा जिसमे सभी समुदाय के लोग शामिल रहे। शोभायात्रा प्रकाश पर्व पर वाराणसी से आये ज्ञानी नरेन्द्र सिंह ‘रागी’ जी ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी का सन्देश था कि सृष्टि में परमात्मा एक है उसे चाहे जिस नाम से पुकार लो। सबको एक साथ लेकर चलें सभी धर्मों का आदर करें। धर्म परिवर्तन कोई जबरदस्ती न कर पाये। न जुल्म सहो और न ही जुल्म करो। गुरु गोविन्द सिंह 10वें गुरु हैं जिनका जन्म पटना साहिब में हुआ था। उनके पिता और उनके चार पुत्रों ने देश और कौम के लिए अपनी शहादत दिया था। अनन्तपुर साहिब पंजाब में उनका उपदेश हुआ था ‘वाहो वाहो गोविन्द सिंह आये गुरु चेला’। शोभायात्रा में ज्ञानी नरेन्द्र सिंह ग्रन्थी वाराणसी और गटका दीप खालसा सीतापुर से आये हुए लोगों ने संकीर्तन पूरे शोभायात्रा में करते रहें। नगर में 4-5 स्थानों पर विभिन्न समुदाय और संगठन के लोग कॉफ़ी, चाय का स्टाल लगाकर संकीर्तन एवं करतब दिखाने वालों का लिए व्यवस्था किया था। इस अवसर पर कवलजीत सिंह गब्बर, डॉ० परमजीत सिंह, स्वर्ण सिंह टीटू, सुरेन्द्र सिंह राजू, सतपाल सिंह, सरदार बग्गा सिंह(तहसील व्यापार मण्डल अध्यक्ष) इन्द्रजीत सिंह रिंकू, पुनीत सिंह, डॉ० श्यामदत्त दुबे, व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राशिद अली, धर्मेन्द्र सेठ तथा प्रदीप जायसवाल सहित अनेक लोग व्यवस्था में लगे रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *