ताजा समाचार मड़ियाहूं

98 बड़े बकायेदारों का विघुत कनेक्शन कटा और 15 उपभोक्ता का लोड बढ़ा

98 बड़े बकायेदारों का विघुत कनेक्शन कटा और 15 उपभोक्ता का लोड बढ़ा

मडियाहूँ

विघुत विभाग द्वारा आज मडियाहूँ रामपुर और सुरेरी उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ सघन विच्छेदन अभियान चलाया गया, जिससे क्षेत्र की जनता के बीच भगदड़ मच गई और बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा। मडियाहूँ पावर हाउस से सम्बंधित मडियाहूँ टाउन में सदरगंज, खैरुद्दीनगंज, स्टेशन रोड, रामपुर पावर हाउस से संबंधित जमालापुर बाजार, सरौना और सुरेरी पावर हाउस से संबंधित राईपुर, कोचारी, भदकिन, पृथ्वीपुर, हरिहरपुर, सरैया, जामडीह और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 98 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया तथा लगभग तीन लाख रुपये की वसूली की गई। चेकिंग के दौरान 15 उपभोक्ता ऐसे मिले जो स्वीकृत भार से ज्यादा लोड इस्तेमाल करते पाए गए इन उपभोक्ताओं का लोड मौके पर कार्यवाही कर बढ़ाया गया और कुछ उपभोक्तओं का कनेक्शन घरेलू था जब कि मौके पर कमर्शियल उपयोग करते पाए गए ऐसे 05 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल किया गया। एस.डी.ओ. मडियाहूँ संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वाणिज्यिक (कमर्शियल), निजी संस्थान और औद्योगिक वेल्डिंग, आटाचक्की के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को नवम्बर 20 तक के बकाये बिल पर 100 प्रतिशत व्याज माफी की योजना है, जिसमें पंजीकरण की आखरी तारीख 31जनवरी’21 है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया रुपया दस हजार से अधिक है वे अपना बिल निकटतम जन सुविधा केंद्र पर, कोटेदारों के यहाँ, स्वयं सहायता समूह के लोगों द्वारा, मोबाइल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अथवा मडियाहूँ बिजली विभाग के कार्यालय पर अविलंब जमा करा दें, जिससे विद्युत विच्छेदन जैसे अप्रिय कार्यवाही तथा बिल बकाये पर लाइन कटने के बाद समाज मे होने वाली बदनामी से बचा जा सके। विद्युत चेकिंग अभियान में एस.डी.ओ. संजय कुमार गुप्ता, जे.ई. विकास चंद्र यादव, जे.ई. संजय लाल प्रजापति, जे.ई. विजय कुमार पटेल, टी जी 2 जवाहर लाल यादव, सूरज सोनी, मो.शहरयार, लाइनमैन राज बहादुर यादव, निशार अहमद, विमलेश, विजय,राम किशुन आदि रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *