- Homepage
- ताजा समाचार
- थाना चन्दवक पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा मय कारतूस व चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद
थाना चन्दवक पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा मय कारतूस व चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद
थाना चन्दवक पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा मय कारतूस व चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद
श्री राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में आगामी त्योहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था, तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12/11/20 को प्रभारी निरीक्षक श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लोहराखोर नहर पुलिया के पास से लोहराखोर स्थित किराना की दुकान में चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त 1- नीरज यादव पुत्र राम जनम यादव नि0 हबूसही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर व 2- सुशील यादव पुत्र विजेन्द्र यादव नि0 हबूसही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को लोहे की हथौड़ी, लोहे का पुराना छड़, लोहा काटने वाली आरी फ्रेम सहित, एक पेचकस, एक देशी तमंचा 12 बोर, एक देशी तमंचा 303 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1- नीरज यादव पुत्र राम जनम यादव नि0 हबूसही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
2- सुशील यादव पुत्र विजेन्द्र यादव नि0 हबूसही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
*बरामदगी-*
1- लोहे की हथौड़ी
2- लोहे का पुराना छड़
3- लोहा काटने वाली आरी फ्रेम सहित
4- एक अदद पेचकस
5- एक अदद देशी तमंचा 12 बोर
6- एक अदद देशी तमंचा 303 बोर
7- एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
8- एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1- श्री दिग्विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
2- उ0नि0 श्री बिभूति नारायण राय थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
3- उ0नि0 श्री धुरेन्धर प्रसाद थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
4- हे0का0 राकेश्वर तिवारी, का0 सूरज सिंह यादव, का0 प्रदीप यादव, का0 राजकुमार मौर्य, का0 त्रिलोकी सिंह, का0 सुजीत सिंह थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।