मड़ियाहूं

नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना का अपनी डफली अपना राग नगर में चौमुखी विकास नगर के समस्त वार्ड स्वक्षता के प्रतीक नगर मे बह रही विकास की गंगा के नाम पर सरकारी धन मे बंदर बांट जनता को दिया जा रहा लालीपाप

नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना का अपनी डफली अपना राग नगर में चौमुखी विकास नगर के समस्त वार्ड स्वक्षता के प्रतीक नगर मे बह रही विकास की गंगा के नाम पर सरकारी धन मे बंदर बांट जनता को दिया जा रहा लालीपाप

मडियाहूँ स्थानीय नगर पंचायत वार्ड न० 1 दलित बस्ती के निवासियों का कहना है की आज लगभग तीन साल होने को है चुनाव जीतने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने इस वार्ड मे कदम नहीं रक्खा।
इस वार्ड के इस दलित बस्ती मे लगभग 1500 लोगों की आवादी हैं।
नगरपंचायत अध्यक्ष ने इस वार्ड के रिहायशी लोगों की समस्या जानने की जहमत नही उठाईं जब की इस बस्ती के वासीयों की सबसे बडी समस्या यह हैं की इस बस्ती में नालीयों के जल निकासी की सबसे जटिल समस्या है पानी निकासी न होने के कारण नालीयां बजबजा रही है सफाई कर्मी कोई जाता ही नहीं।सडकों की हालत खस्ता।नालीयों का कचडा खुद इस बार्ड के लोग खुद साफ करते है।गंदगी से मच्छरों का आतंक इस कदर बढ गया है समय रहते यहां साफ सफाई नहीं करायां गया तो इस वार्ड में महामारी जैसी बीमारी से वार्ड वासीयों को कोई नहीं बचा सक्ता।

दुसरी तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना का (अपनी डफली अपना राग) चौमुखी विकास, नगर पंचायत का कोई वार्ड सफाई अभियान से अछूता नहीं नगर पंचायत में विकास की झूठी गंगा बहाने वाली अध्यक्ष का अगर विकास और सफाई देखना हो तो नगरपंचायत के पंद्रहो वार्डों का सर्वे जरुर करें अपने आप अध्यक्ष की कलई खुलकर सामने आ जायेगी। की सरकारी धन से नगर पंचायत के विकास कार्य मे लग रहा अथवा कागजी कोरम पूरा कर के धन का बन्दर बांट किया जा रहा है।


वार्ड की सना देवी, मालती देवी,बदामा देवी, लाल बिहारी गौतम,महदेवा गौतम, दुर्गावती गौतम, खुसबू गौतम,ओमप्रकाश गौतम, हिरालाल गौतम ने बताया की हमलोग अनेकों बार नगरपंचायत अध्यक्ष उनके पति कमाल फारुकी व जेठ वैश फारुकी से सफाई नाली व सडक के बारे मे कहा कहते है हो जायेगा मगर तीन साल के अन्तराल में इस वार्ड में कोई कार्य नहीं हुआ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *