जौनपुर *सोने की चैन छीन कर भागा अभियुक्त तमन्चे के साथ गिरफ्तार*
जौनपुर
*सोने की चैन छीन कर भागा अभियुक्त तमन्चे के साथ गिरफ्तार*
श्री रामकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा दिनांक 23.9.2020 को ग्राम खरैयामऊ से एक महिला के गले से चैन छीन कर भागे अभियुक्त को दिनांक 25.9.2020 को थाना मछलीशहर क्षेत्रान्तर्गत कोटवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से महिला की छीनी गयी चैन बरामद की गयी साथ ही अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। चैन छीनने के सम्बन्ध में थाना मछलीशहर पर मु.अ.सं. 190/20 धारा 356 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया है। असलहा बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 191/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया।