- Homepage
- ताजा समाचार
- सत्यम धर्म काँटा पर तौल कराने आया ट्रक पर लदा 422 बोरा अवैध गेहूँ सुचना पर मौके पर पहुंचे एस.एस.आई. व नायब तहसीलदार
सत्यम धर्म काँटा पर तौल कराने आया ट्रक पर लदा 422 बोरा अवैध गेहूँ सुचना पर मौके पर पहुंचे एस.एस.आई. व नायब तहसीलदार
सत्यम धर्म काँटा पर तौल कराने आया ट्रक पर लदा 422 बोरा अवैध गेहूँ सुचना पर मौके पर पहुंचे एस.एस.आई. व नायब तहसीलदार
मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव स्थित सत्यम धर्म कांटे पर कालाबाजारी के लिए रांची जा रही गेहूं की हो रही तौल को मड़ियाहूं नायब तहसीलदार द्वारा ट्रक सहित पकड़े जाने से क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। ट्रक पर 422 बोरी की लदा हुआ है।
बताया जाता है कि मड़ियाहूँ तहसील के नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह कहीं जा रहे थे सूचना के बाद नायब तहसीलदार कस्बा मड़ियाहूँ इंचार्ज शिवपूजन के साथ धर्म कांटे पर पहुंचकर ड्राइवर पवन कुमार यादव से गेहूं के बारे में पूछताछ किया तो उसके पास कोई बिल्टी नहीं मिली। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि यह नंबर दो का गेहूं है जो रांची बिहार के मार्केट में बिक्री के लिए जा रहा है और ड्राइवर को धर्म कांटे पर तौल कराने के लिए भेजा गया है जिसके बाद गेहूँ का मालिक आकर ड्राइवर के साथ रांची जाएगा। फिलहाल नायब तहसीलदार ने समूचे गेहूं को जतिन बिल्डिंग मैटेरियल के प्रांगण में उतरवा दिया है और ड्राइवर को पुलिस कस्टडी में थाने भिजवाया गया है। नायब तहसीलदार ने सप्लाई इंस्पेक्टर मड़ियाहूँ को फोन द्वारा सूचित कर मौके पर गेहूं की तस्दीक के लिए बुलाया गया है समाचार लिखे जाने तक कोई भी मौके पर अधिकारी गेहूं की तस्दीक के लिए नहीं पहुंच पाया है।