एसपी गोंडा राजकरन नैय्यर को एसपी जौनपुर बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने रविवार देर रात जौनपुर समेत 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जारी तबादला सूची के अनुसार महराजगंज, गोंडा, बरेली, श्रावस्ती, जौनपुर, कासगंज और मऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को इधर से उधर किया गया है।
कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के प्रयास में जुटी सरकार ने अब आइएएस-आइपीएस अफसरों को इधर-इधर करना शुरू कर दिया है। लगातार चल रहे तबादलों के क्रम में रविवार रात को शासन ने दस आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें सात जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं। जारी तबादला सूची के अनुसार एसपी महराजगंज रोहित सिंह सजवान को एसएसपी बरेली बनाकर भेजा गया है। एसपी गोंडा राजकरन नैय्यर को एसपी जौनपुर बनाया गया है। एसएसपी बरेली शैलेष कुमार पांडेय को एसपी गोंडा और एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ प्रदीप गुप्ता को एसपी महराजगंज बनाकर भेजा गया है।
इसी प्रकार एसपी मुख्यालय पुलिस महानिदेशक अरविंद कुमार मौर्या को एसपी श्रावस्ती, एसपी श्रावस्ती अनूप कुमार सिंह को सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, एसपी जौनपुर अशोक कुमार को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ, एसपी कासगंज घुले सुशील चंद्रभान को एसपी मऊ नियुक्त किया गया है। एसपी मऊ मनोज कुमार सोनकर को एसपी कासगंज और सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद कुंवर अनुपम सिंह को एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है।