- Homepage
- ताजा समाचार
- नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा. संजय सरोज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी०एम०स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत अनुश्रवण व क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा. संजय सरोज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी०एम०स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत अनुश्रवण व क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
मडियाहूँ स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में आज दोपहर 12-00 बजे के आसपास नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा. संजय सरोज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी०एम०स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत अनुश्रवण व क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में अमित कुमार सिहं सी. एम.एस. प्रतिनिधि परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर द्वारा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा करते बताया कि लाभार्थियों द्वारा आनलाईन ऋण अदा करने पर रुपया 10000-00 का कैशबैक भी मिलेगा। समिति की सदस्य लालती देवी द्वारा उक्त ऋण पर ब्याज के सम्बन्ध में पूछे जाने पर परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि बैंक द्वारा लगाये गये ब्याज पर लाभार्थियों को 7% की सब्सिडी योजना के तरफ से दी जायेगी।अधिशासी अधिकारी द्वारा बैठक में आये हुए समस्त बैंकों के साखा प्रबंधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगरपंचायत से जो भी लाभार्थी आनलाईन आवेदन आपके साखा में लेकर जाये उसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसेऋण मुहैया करायें। जिसपर बैठक मे आये सभी बैंकों के प्रबंधकों ने अपनी सहमति दर्ज कराई।प्रतिनिधि सिटीलेवल फेडरेशन एरिया लेवल फेडरेशन व व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अधिकारी से आवेदन पत्रों व आनलाईन आवेदन पत्र के सम्बंध में पूछा तो अधिशासी अधिकारी ने बताया की कुल250 आवेदन पत्र आये जिसमें से 143 आवेदन पत्रों का एस.आर.एन. जारी कराया गया है। व कुल
51लाभार्थियों का आनलाईन आवेदन कर दिया गया हैं।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चन्द साहू, साखा प्रबंधक बैंक आफ बडौदा मडियाहूँ, साखा प्रबंधक एच.डी.एफ.सी. ,साखा प्रबंधक बडौदा यू. पी. ग्रामीण बैंक मडियाहूँ, सहित पंचायत कार्यालय के सभी अधिकारि व कर्मचारी उपस्थित रहें।