ताजा समाचार मड़ियाहूं

चोरी के मामले में पुलिस नेपीड़ित को कोतवाली में बैठाया। उंचनी खुर्द गांव की घटना

चोरी के मामले में पुलिस नेपीड़ित को कोतवाली में बैठाया।

उंचनी खुर्द गांव की घटना

मड़ियाहूँ शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उंचनीखुर्द जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर स्थित एस आर पेट्रोल पम्प के सामने शुक्रवार को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पीड़ित को ही कोतवाली में लाकर बैठा दिया जिसे परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है उसके पिता राजदेव दर्जन भर लोगों को लेकर कोतवाली मड़ियाहूँ आये और पुलिस से कारण जानना चाहा तो पुलिस उनपर भड़क उठी। पिता का आरोप है कि पुलिस ने मुझे डांट कर थाने से भगा दिया पुलिस का कहना है कि जो तहरीर तुम्हारे द्वारा दिया गया है उसे बदल कर दूसरा तहरीर लिखों नहीं तो चोरी के मुकदमे में जेल भेज दिया जाएगा ।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से जब दूरभाष पर पूछा गया तो उन्होंने बताया प्रकरण में जांच चल रही है ।गत दिनों जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर उन्चनी खुर्द गांव स्थित एस आर पेट्रोल पंप के सामने स्थित राज ऑटो पार्ट्स की दुकान में बीती रात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये का सामान उठा ले गए। सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था जिस पर लोगों ने दुकान के मालिक अलख निरंजन गौतम को मोबाइल से सूचना दिया। सूचना पर आये दुकान मालिक ने टूटा हुआ ताला देख कर भौचक्का हो गया और शटर उठाकर जब दुकान के अंदर घुसा तो सारा माल चोर उठा ले गए थे। दुकान मालिक के अनुसार सारे सामानों की कीमत लगभग एक लाख रू बताते हुए मड़ियाहूँ कोतवाली में चोरी की लिखित तहरीर दिया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *