मडियाहूँ स्थानीय कोतवाली के सामने गांधी तिराहे पर साम7=15 पर नगर के संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की एक बैठक क्षेत्राधिकारी विजय सिह की अध्यक्षता मे अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर लोगों को जुलूस निकालने पटाखे फोडने नारेबाजी करने कहीं भी किसी स्थान पर इकट्ठा होकर कोइ भी एसा कार्य न करें। उन्होंने कहां की पूरे जनपद में धारा 144 लागू हैं इस अवसर पर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन एस एस आई शिवपुजन सहित नगर के विनोद सेठ मोहनलाल चौरसिया राजकुमार शर्मा
फहीम खान आदि लोग उपस्थित रहे।