बकरी चराने के विवाद मे दो पक्षों मे मारपीट एक का सर फटा
बकरी चराने के विवाद मे दो पक्षों मे मारपीट एक का सर फटा
मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव में बकरी चराने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो जाने से एक युवक की सिर फट गया जबकि दूसरे पक्ष के युवक को मामूली चोटें आई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर थाने ले गई और दोनों पक्षों के एक एक लोगों का चालान उपजिला मजिस्ट्रेट मड़ियाहूँ के पास भेज दिया है।
बताया जाता है कि जमालापुर नई बस्ती निवासी मुस्लिम परिवार से रमई बकरी चराने के लिए मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित विजय शंकर मोदनवाल के घर के पास गए थे। आरोप है कि रमई का बकरी घास चरते चरते विजय शंकर द्वारा लगाए गए एक पेड़ के पास चली गई और वह पत्तियों को खाने लगी तो विजय शंकर का पुत्र अजीत कुमार मोदनवाल बकरी पर ईट पत्थर चलाने लगा जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया तभी रमई के 2 पुत्र रियाज और फुदन्नु भी मौके पर पहुंचे और कहासुनी के बाद मारपीट हो गई मारपीट में अजीत कुमार मोदनवाल का सिर फूट गया जबकि रमई के पुत्रों को भी हल्की चोट आई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई और अजीत कुमार का मेडिकल मुआयना करा कर मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों पक्षों से एक एक लोगों का चालान उप जिला मजिस्ट्रेट मड़ियाहूं के यहां भेज दिया है।