- Homepage
- ताजा समाचार
- दूसरे भाई की पत्नी को बुरी तरह मारा पीटा जो आज भी उसका ईलाज ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा है उसके घर के लोगों ने बताया की वह कोमा मे हैं। वाहरे पुलिस
दूसरे भाई की पत्नी को बुरी तरह मारा पीटा जो आज भी उसका ईलाज ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा है उसके घर के लोगों ने बताया की वह कोमा मे हैं। वाहरे पुलिस
मडियाहूँ स्थानीय कोतवाली में चल रहा है जंगल राज जिसे भी कीसी जमीन मकान रास्ता वगैरह वगैरह पर कब्जा लेना हो तो अच्छे खासे धन की व्यवस्था कर के कोतवाली के कुछ चुनिन्दा दरोगा और उनके मातहत सिपाही से सम्पर्क करके चाहे कीसी भी न्यायालय मे मुकदमा चल रहा हो स्थगन आदेश भी हो तो कोई बात नहीं बस आपके पास अच्छा खासा धन हो तो आप को चिन्ता करने की जरुरत नहीं समझ लिजिये आपका काम हो गया। यह खेल खेला जा रहा है मडियाहूँ कोतवाली में।
भुक्तभोगी को मार मार कर बुरा हाल कर उसके अन्दर इतना पुलिसिया खौफ पैदा कर दिया जाता है की भुक्तभोगी उपर के अधिकारियों के पास अपनी फरियाद तक नहीं पहुँचापाता।
अभी चन्द दिनो पुर्व नगर के सदरगंज वाराणसी रोड स्थित एक मोदनवाल बिरादरी की असहाय महिला के आपसी बटवारे में मीले सैकडों वर्ष से रह रहे मकान में उसी के खानदान के एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा कराया गया था जब की उस दबंग की नियत को देखते हुए महिला ने जौनपुर न्यायालय मे अपने मकान को हड़पने के सम्बंध मे एक मुकदमा कर रखा है जो विचाराधीन है। उसके बावजूद कोतवाली के चुनिन्दा दरोगा ने अपने हनक से दबंग को कब्जा करा दिया था महिला सुबह 7=00 बजे से रात्रि 10=00 बजे तक कोतवाली के प्रांगण में बगैर भोजन पानी के रोती गिड़गिडा़ती रही मगर प्रभारी निरीक्षक सहित कीसी पुलिसकर्मि को उसे उपर दया नहीं आयी।जब रात्रि 10=30 बजे न्यूज चैनल के रिपोर्ट द्वारा खबर चलाया गया तब पुलिस हरकत मे आयी और महिला को उसके मकान मे प्रवेश कराया गया।
इसी क्रम में तीन दिन पुर्व ईटाएं बाजार मे दो भाईयों के बीच न्यायालय मे बटवारे के बाबत चल रहे मुकदमे के बावजूद उसी ठेकेदार दरोगा व उसके मातहत तीन सिपाहियों द्वारा एक भाई से धन उगाही कर कब्जा दिलाते वक्त दूसरे भाई की पत्नी को बुरी तरह मारा पीटा जो आज भी उसका ईलाज ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा है उसके घर के लोगों ने बताया की वह कोमा मे हैं। वाहरे पुलिस प्रशासन और उनके आलाधिकारी ।आपको न्यायपालिका के आदेश की धज्जियां उडाने में वक्त नहीं लगता।
यह हालत देख कर तो यही लगता है की मडियाहँ कोतवाली क्षेत्र ही नही वरन पुरे तहसील क्षेत्र में जंगल राज कायम हो गया है। जाँच का विषय है कि पुलिस अपने कीस आलाधिकारी के सह पर पूरे मडियाहूँ तहसील क्षेत्र के कोतवाली व थानों पर जंगल राज कायम कर रखा है।