- Homepage
- ताजा समाचार
- ग्राम काजीपुर महादेवा में नहर टूटने से 50 एकड़ खेत जलमग्न
ग्राम काजीपुर महादेवा में नहर टूटने से 50 एकड़ खेत जलमग्न
ग्राम काजीपुर महादेवा में नहर टूटने से 50 एकड़ खेत जलमग्न
मड़ियाहूँ स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित काजीपुर महादेवा गांव में नहर टूटने से 50 एकड़ खेत पानी से डूब गया है। नहर के पानी से अचानक खेत डूब जाने से चारों तरफ हाहाकार मचा है। किसानों की खेती लगातार नहर से पानी आने से पूरी तरह बर्बाद हो गई है। नहर का पानी नीचले इलाकों में भर जाने से कई कच्चे घर भी पानी की चपेट में आ गए है। खेती बर्बाद हो जाने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। 24 घंटे से अधिक हो जाने के बाबजूद अभी तक पानी नही बंद किया गया। जिसके कारण किसानों में आक्रोश गहराता जा रहा है। सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग का जिम्मेदार अधिकारी अभी तक महादेवा गांव तक नहीं आए। बाकी गांवों को डूबने से बचाने के लिए ग्रामीण नहर को बांधने का काम कर रहे हैं। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण नहर बांधने में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महादेवा गांव मडियाहूँ तहसील से महज दो किमी की दूरी पर है।लेकिन नुकसान का जायजा लेने तहसील प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा न तो उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ कौशलेश मिश्रा ही किसानों के डूबते खेतों पर कोई कार्यवाही किया। वैश्विक महामारी में किसानों के घरों पर वैसे ही खाने के लाले पड़े हैं अब नहर भी किसानों को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।