- Homepage
- ताजा समाचार
- औचक निरीक्षण करने पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना 55 घंटे के लॉकडाउन के दूसरे दिन कस्बे में हो रहे मशीन द्वारा केमिकल का छिड़काव
औचक निरीक्षण करने पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना 55 घंटे के लॉकडाउन के दूसरे दिन कस्बे में हो रहे मशीन द्वारा केमिकल का छिड़काव
औचक निरीक्षण करने पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना
55 घंटे के लॉकडाउन के दूसरे दिन कस्बे में हो रहे मशीन द्वारा केमिकल का छिड़काव
मड़ियाहूं जौनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना व अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार सरोज के दिशा निर्देश पर मड़ियाहूं कस्बे के 15 वार्ड में सेनीटाइजर मशीन द्वारा केमिकल का छिड़काव किया जा रहा था रविवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास औचक निरीक्षण करने नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना पहुंची हो रहे छिड़काव के बारे में कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार से छिड़काव किया जाता है जिससे कोने कोने तक केमिकल पहुंच सके और कर्मचारियों को साफ सफाई के बारे में विधिवत जानकारी दी कस्बे में कहीं भी कूड़ा करकट दिखाई नहीं देना चाहिए इस बढ़ते हुए महामारी से तभी निजात मिल सकता है जब सभी लोग मिलकर साफ सफाई करें और जहां भी गंदगी हो तत्काल नगर पंचायत को सूचित करें जिससे साफ सफाई हो सके नगर आपका है।