ताजा समाचार

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी हमारे आदर्श हैं देश की धरोहर हैं महापुरुष हैं सत्य हिंशा के बल पर भारत देश को आज़ाद कराने के योगदान के लिए भारत देश आज भी कृतज्ञ हैं

अफ्फान हाशमी
प्रभारी मड़ियाहूं

मड़ियाहूँ स्थानीय नगर मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी हमारे आदर्श हैं देश की धरोहर हैं महापुरुष हैं सत्य हिंशा के बल पर भारत देश को आज़ाद कराने के योगदान के लिए भारत देश आज भी कृतज्ञ हैं राष्ट्र के निर्माण में इनकी अहम भूमिका रही है सत्य हिंशा के लिए पूरे विश्व मे इनकी एक अलग पहचान है। उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहूँ रुकसाना कमाल फारुकी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर मड़ियाहूँ कोतवाली के सामने गांधी तिराहे पर अपने सम्बोधन में कही।
इन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल व स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा गाँधी के भी जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता कार्णीय पूरा देश है उनकी ही द्वारा भारत देश की सुन्दर बगिया लगायी गयी है जिससे पूरा देश पल्लवित पुष्पित बगिया के सुगन्ध से ओत-प्रोत होकर पूरा देश प्रफुल्लित रहता है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान भारत के इतिहास के पन्नो में अंकित है जिसे देश कभी भुला नही सकता। जिलाधिकारी जौनपुर के द्वारा स्वकृति के उपरान्त अवस्थापना विकास निधि से कोतवाली के सामने गांधी तिराहे पर गाँधी स्मारक का सौन्दर्यीकरण नवीन प्रतिमा की स्थापना 8.32 लाख रुपये तथा सदरगंज पस्चिमी में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक का सौन्दर्यीकरण नवीन प्रतिमा की स्थापना 8.03 लाख रुपये व राज्य वित्त आयोग मत से स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा गाँधी स्मारक स्थल कोतवाली के सामने तहसील गेट के बगल का सौन्दर्यीकरण कार्य धन राशि 3.78 लाख रुपये से कराया गया है कुल 4 स्थानों पर लोकार्पण किया गया जिसमें राष्ट्रपिता की प्रतिमा दो स्थानों पर है एक नगर पंचायत मड़ियाहूँ के कैम्पस में भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर दिलीप कुमार जायसवाल, माताप्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार साहू, मो०ईशा फारूकी, गौरीशंकर सोनकर,मुन्नू सिह, फ़िरोज़ अन्सारी तथा इसके अलावा सभासद नगर पंचायत मड़ियाहूँ श्रीमती इंद्रा, राजेन्द्र कुमार, अताउल्लाह खान, जहाँगीर, राहुल, शीतला प्रसाद, राकेश, सरवरी, रत्नेश, शहज़ादे, जमीला बेगम, श्रीमती शाहिदा, मोहन लाल चौरसिया, फहीम, लालती देवी, इज़हार अहमद, अरुण कुमार मिश्र, नितेश सेठ, मनोज चौरसिया, समाज सेवी कमाल फारूकी सहित अनेक लोग थे। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *