पुर्व विधायक श्रद्धा यादव ने देश मे बढ रही नोबल कोरोना महामारी के चपेट मे आने वालों की संख्या पर विशेष चिंता जताई
मडियाहूँ स्थानीय विधानसभा 370 की पुर्व विधायक श्रद्धा यादव ने देश मे बढ रही नोबल कोरोना महामारी के चपेट मे आने वालों की संख्या पर विशेष चिंता जताते हुऐ कहा की यह महामारी पूरे विश्व मे फैली हुई है विदेश से ही हमारे देश में अपना हाथ पैर फैला चुकी है। अभी तक किसी देश के पास इससे निपटने की कोइ दवा नहीं बस इससें बचने का एक उपाय है लागडाउन का पालन करें अपने घर के अन्दर रहें साफ सफाई पर विषेश ध्यान दें सेनेटाइजर का प्रयोग करे बेगैर मास्क के घर से बाहर न निकलें।
इसी क्रम मे पूर्व विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की समाजवादी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र मे गरीब असहाय, दिहाड़ी मजदूर रिक्सा, टाली चलाने वाले लोगों की मदद करें उनके खाने पीने की आवस्यक सामग्रियों को उनतक पहुचाने का कार्य करें कोई भी गरीब भूखा न रहें।यह समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का निर्देश है अपने कार्यकर्ताओं से।
पूर्व विधायक से पुछने पर की क्या आप द्वारा और कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र की गरीब जनता के लिये कुछ वितरण कीया गया तो उन्होंने कहां की जबसे लागडाउन हुआ है मेरे द्वारा व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा रोज गरीबों मे खाने पीने का सामान वितरण किया जा रहा है और तब तक किया जायेगा जब तक इस महामारी को देश से भगा नहीं देते।