- Homepage
- ताजा समाचार
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत, आखिरी पोस्ट में मां की फोटो के साथ लिखा- आंसुओं से सब उड़ रहा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत, आखिरी पोस्ट में मां की फोटो के साथ लिखा- आंसुओं से सब उड़ रहा
आनंद सिंह
प्रभारी मड़ियाहूं लाइव
वसई .जिल्हा ठाणे
सुशांत सिंह राजपूत की मौत, आखिरी पोस्ट में मां की फोटो के साथ लिखा- आंसुओं से सब उड़ रहा
मुंबई. साल 2020 बॉलीवुड के लिए एक और बड़ी दुखद खबर लाया है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली है. सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या की. पिछले कुछ समय से सुशांत सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं थे. हालांकि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया ये अभी तक उनके फैंस के लिए किसी रहस्य से कम नहीं है. लेकिन अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत अपने शब्दों में इस रहस्य को एक और गुत्थी बना कर चले गए हैं.
सुशांत ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी एक तस्वीर मां के साथ शेयर की है. ये तस्वीर उन्होंने 3 जून को शेयर की है. आखिरी पोस्ट में सुशांत ने लिखा है, ‘#माँ’ (आंसुओं से धुंधला भूतकाल भांप बन उड़ रहा है.. न खत्म होने वाले सपने एक मुस्कुराहट की शक्ल ले रहे हैं और जिंदगी चल रही है… इन दोनों के बीच मोल-भाव चल रहा है… मां’
सुशांत सिंह राजपूत ने ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के डेली सोप में काम किया पर उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं. ‘काय पो छे!’ में सुशांत मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी. इसके बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया था. मिली जानकारी के अनुसार सुशांत के घर में काम करने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन कर के इसकी जानकारी दी.
सुशांत ने एक के बाद एक तेजी से कई फिल्में साइन कर ली थीं. लेकिन उनकी कई फिल्में या तो रिलीज में देरी के चलते पिट गईं या फिर रिलीज ही नहीं हो सकीं. 21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत ने एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है. बीते दिनों सुशांत की पूर्व मैनेजर रही दिशा सालिआन ने इमारत से कूदकर जान दे दी थी.