थाना जलालपुर व थाना नेवढ़िया की संयुक्त टीम द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार, 890 पेटी (41720 शीशी) अवैध शराब, चार ट्रक, दो मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन बरामद-
थाना जलालपुर व थाना नेवढ़िया की संयुक्त टीम द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार, 890 पेटी (41720 शीशी) अवैध शराब, चार ट्रक, दो मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन बरामद-
श्री राजकरण नय्यर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, श्री त्रिभुवन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में थाना जलालपुर व थाना नेवढ़िया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक संगठित शराब तस्करों के गिरोह का भण्डाफोड करते हुए एक शातिर शराब तस्कर को चार ट्रको में लदी 890 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष जलालपुर व थानाध्यक्ष नेवढ़िया को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ संगठित शराब तस्कर जो रात्रि में कई ट्रको पर शराब लाद थानाक्षेत्र से कर ले जाते है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम बह्मबाबा मन्दिर नेवादा नेवढ़िया कुसिया मार्ग के पास मौजूद थी कि अपराह्न 13.20 बजे बनारस की तरफ से 04 ट्रके आती दिखाई दी जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो तेजी से भागने लगी। पुलिस टीम द्वारा ट्रको का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग कर रुकवाया गया तो ट्रको में सवार व्यक्ति झाड़ियो का फायदा उठाते हुए भाग गए मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ट्रकों की तलाशी ली गई तो तीन ट्रको में 200-200 पेटी व एक ट्रक में 290 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।