- Homepage
- ताजा समाचार
- दुपहिया वाहन पर दो लोगों की सवारी करना पड़ा भारी
दुपहिया वाहन पर दो लोगों की सवारी करना पड़ा भारी
खुटहन(जौनपुर) थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रविवार को दस ऐसे दुपहिया वाहनों का चालान किया जिसमें चालक के अलावा पिछली सीट पर दूसरा व्यक्ति भी बैठा मिला। पुलिस के द्वारा उनसे पांच हजार रुपये का सम्मन शुल्क भी वसूला गया।
थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुपहिया वाहन पर सिर्फ चालक को ही वाहन चलाने की अनुमति है। उसके अलावा पिछली सीट पर किसी दूसरे व्यक्ति के बैठने की अनुमति नही है। दुपहिया वाहन पर दो लोगो के बैठने से कोरोना वायरस से बचाव हेतु फिज़िकल डिस्टेंसिग का पालन नही हो पाता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक हो जाता है। उन्होंने दुपहिया वाहन स्वामियों व चालकों से अपील किया कि जरूरी कार्य के लिए घर से निकलते समय सिर्फ चालक ही वाहन चलाये उसके अलावा बाईक पर किसी दूसरे को न बैठाए। यदि बाईक पर दो लोग बैठे मिले तो वाहन स्वामी व चालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।