अपनी ही दुर्दशा पर रो रहा पुकारी ग्राम पंचायत,गौशाला में गोवंशों के लिए कफन तक नहीं है नसीब
*माया तिवारी बांदा*
सोशल मीडिया में 3 दिन से लगातार वायरल हो रहा वीडियो अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्रवाई
बांदा। प्रदेश की योगी सरकार गोवंशों के लिए गौशालाएं तो खुलवा दिए हैं लेकिन यहां पर गोवंशों को कफ़न तक नहीं नसीब है आपको बता दें कि एक ऐसा ही मामला नरैनी ब्लॉक से ग्राम पंचायत पुकारी से देखने को मिला गौशाला में गावंशो के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है ठंड में गावंशो की मौत हो रही है और उनको गड्ढा खोदकर दफनाया जा रहा है तीन दिन पहले गांव के ही किसी युवक ने गौशाला की हालत देखकर वीडियो व फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मीडिया भी मौके पर पहुंची जब मीडिया ने गौशाला की दशा देखी की गावंशो को दुर्दशा बहुत ज्यादा खराब थी मंडी समिति अतर्रा राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिसर के अंदर गौशाला बनाई गई है जिस पर 130 गावंशो दर्ज थे जिस मौके पर 80 गावंशो ही मिले बाकी का कोई पता नहीं मंडी समिति के अंदर गौशाला में दफनाया गया है पूर्व में भी वहां के लोगों ने बताया कि साफ सफाई व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी भी नाराज हुई थी ग्रामीणों ने बताया कि गांव में साफ सफाई नहीं होती नाली कचरे से बंद पड़ी है गांव में बीमारिया मौत को दावत दे रही हैं और सचिव व प्रधान से अगर कभी कोई बात कही जाती है तो उनके द्वारा अनसुनी कर दिया जाता है अब देखने वाली बात यह है की खबर छपने के बाद इस पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।