- Homepage
- ताजा समाचार
- प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम पटेल ने कहा डॉ० सोनेलाल पटेल हमेशा शोषित,बंचितों,कमेरों के लिए लड़ाई लड़ते थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम पटेल ने कहा डॉ० सोनेलाल पटेल हमेशा शोषित,बंचितों,कमेरों के लिए लड़ाई लड़ते थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम पटेल ने कहा डॉ० सोनेलाल पटेल हमेशा शोषित,बंचितों,कमेरों के लिए लड़ाई लड़ते थे।
- विधान सभा मडियाहूं में आज 17 अक्टूबर 2022 को
अपना दल एस पार्टी के संस्थापक बोधिसत्व यश:कायी डॉ० सोनेलाल पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस पर जिला इकाई मछलीशहर में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम कार्यालय मड़ियाहूं में संपन्न हुई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल के द्वारा किया एवं संचालक जिला मीडिया सचिव सभाजित L पटेल के द्वारा किया गया मंच पर जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज,प्रदेश महासचिव राजनाथ पटेल,प्रदेश सचिव रमेश पटेल,मड़ियाहूं विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र पटेल रहे उपस्थित रहें और सभी लोगों ने डॉ०सोनेलाल पटेल ज के चित्र पर श्रद्धांजलि दिया और प्रीतम पटेल ने कहा डॉ०पटेल कमेरों, वंचितों, शोषितों के मसीहा थे और व्यवस्था परिवर्तन के क्रांतिवीर थे और यश: कायी डॉ० सोनेलाल पटेल लड़ाई लड़ते-लड़ते इस दुनिया से चले गए लेकिन उनकी विचार धारा को लेकर बहन अनुप्रिया पटेल अपना दल एस पार्टी को आगे बढ़ा रही है और आनेवाले समय में हमसभी कार्यकर्ता मेहनत करके अनुप्रिया पटेल को जरूर मुख्यमंत्री बनायेगें।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुनीता वर्मा,jजिला पंचायत सदस्य वरुण दुबे ,कार्यालय प्रभारी सुनील पटेल विधासभा अध्यक्ष संजू पटेल,चन्द्रकला पटेल,अखंड पटेल,ललित तिवारी,धर्मराज पटेल,ऋषि जायसवाल,विनय पटेल,अंकित पटेल,हर्ष तिवारी,अशोक पटेल,दल सिंगार सरोज,राकेश पटेल,लालजी,लल्लन,मुन्ना ,विनोद,मायाशंकर,हंसरज.शिवा,आकाश तिवारी,मनोज पटेल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता रहे उपस्थित।
रिपोर्टर : चन्द्रशेखर पटेल
Post Views: 217