ताजा समाचार

निर्विरोध भाजपा प्रत्याशी चुने गए लोकनरायण सिंह

निर्विरोध भाजपा प्रत्याशी चुने गए लोकनरायण सिंह

मीरजापुर लोकनरायण सिंह जिला सहकारी बैंक लि0 के चेयरमैन पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमे
आज वृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर से जिला सहकारी बैंक लि0 मीरजापुर – सोनभद्र चेयरमैन पद पर लोकनरायण सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। श्री सिंह अपना दो सेट में नामांकन किये विपक्ष में किसी ने भी नामांकन नहीं किया, जिससे सर्वसम्मति से सभी जिला सहकारी बैंक के सदस्यों द्वारा इन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर वित्त एवं राजस्व अपरजिलाधिकारी शिवप्रकाश शुक्ला द्वारा प्रमाण पत्र देकर निर्विरोध चेयरमैन घोषित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी जनप्रतिनिधिगण तथा जिला पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह शिर्ष नेतृत्व व संगठन की जीत है तथा चेयरमैन को बधाई दिया। उक्त स्थल पर राज्यसभा सांसद रामशकल विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनेन्द्र पाण्डेय, पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, प्रमोद कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, शिवशरण राय, प्रणेश प्रताप सिंह, हर्षित सिंह, मनोज सिंह, राजेश सिंह, राजीव दूबे तथा बैंक के सभी सदस्यगण उपस्थित रहकर निर्वाचित चेयरमैन को बधाई दिये। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे द्वारा दिया गया।

बीस वर्ष के कार्यकाल व बीस प्रमुख कार्य पूर्ण करने पर विशेषज्ञो द्वारा बताया जाएगा

मीरजापुर शुक्रवार को नगर मे सायं चार बजे के.बी.पी.जी. कॉलेज, मुसफ्फरगंज, के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शानदार सेवा के 20 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री के 20 प्रमुख कार्यों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मध्य मोदी@20 संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि / मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा महेशचन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। अतः जनपद में निवास करने वाले सभी प्रदेश, क्षेत्र व जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु सादर आमंत्रित हैं। उक्त सूचना जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे द्वारा दिया गया।

जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *