प्रतापगढ़ न्यूज़

विद्यालय तक नौनिहालों को पहुंचने में करनी पड़ती है खासी मशक्कत दिव्यांग शौचालय का निर्माण भुगतान के बाद भी अधर में पड़ा

विद्यालय तक नौनिहालों को पहुंचने में करनी पड़ती है खासी मशक्कत

दिव्यांग शौचालय का निर्माण भुगतान के बाद भी अधर में पड़ा

लालगंज/प्रतापगढ़
प्राथमिक विद्यालय पूरे बड़ा की व्यवस्था सुदृढ़ दिखायी दिया। अध्यापक भी मौजूद रहे।बच्चो को बेहतर शिक्षा भी प्रदान किया जा रहा।मध्यान्ह भोजन मे मीनू अनुसार दूध परोसा गया।बच्चे जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण कर रहे। इस पर हेड मास्टर प्रेमेंद्र बहादुर सिंह से पूछा गया तो बताये टाट पट्टी है उस पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। यदि उसी पर बैठ कर खाना खायेंगे तो गंदा हो जायेगा।
बच्चे थाली घर से लेकर आते हैं। इस पर हेड मास्टर ने बताया थाली विद्यालय मे ही धुलकर रखी हुयी है। जो बच्चे थाली नही लाते हैं उनको दिया जाता है।
प्राथमिक विद्यालय पूरे बड़ा को जाने वाला रास्ते पर लगा खड़ंजा बहुत पुराना हो जाने के कारण रास्ता बिल्कुल गड़बड़ हो चुका है। जिस पर आने जाने मे दिक्कत होती है।हेड मास्टर ने बताया विद्यालय मार्ग पर इंटरलाॅकिंग हो जाये तो बेहतर रहेगा।
विकासखंड रामपुर संग्रामगढ़ अंतर्गत ग्राम खैरा पूरे छेमी प्राथमिक विद्यालय पूरे बड़ा मे बन रहे दिव्यांग शौचालय का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जबकि भुगतान हो चुका है।ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *