ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मडीयाहू तहसील अंतर्गत मडियाहू कस्बे में गिरजा शंकर मौर्य ने सभासद जहांगीर पर लगाया भू माफिया होने का इल्जाम

*उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मडीयाहू तहसील अंतर्गत मडियाहू कस्बे में गिरजा शंकर मौर्य ने सभासद जहांगीर पर लगाया भू माफिया होने का इल्जाम*

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं कस्बे में आज सुबह एक कब्र को ले कर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है आपको बताएं की गिरजा शंकर मौर्या जो कि मड़ियाओं कस्बे के निवासी हैं का कहना है की मेरी जमीन को जबरदस्ती कब्रिस्तान बनाने पर नगर पंचायत मडियाहूं आमदा है, पूर्व में जो जमीन कब्रिस्तान की थी उस जमीन पर मड़ियाहूं नगर पंचायत पौधशाला बनाकर घेरा बंदी कर दी है और मेरे निजी जमीन पर कब्र दफनाने की प्रक्रिया चल रही है जैसे ही मैं मौके पर पहुंचा मैंने आनन-फानन में मड़ियाहूं कोतवाली में सूचना दी उक्त जमीन में आज के पहले कोई कब्र नही है और जबरजस्ती नया कब्रिस्तान का पत्थर १४:३:२०२० की तारीख डाल कर गाड़ दिया गया ।उक्त पत्थर को देख कर कोई भी ये नही कह सकता की ये २ वर्ष पुराना पत्थर है।सुनियोजित तरीके से मेरे जमीन को हथियाने के नियत से कब्र बनाई जा रही है जिससे मुझे आपत्ति है।

जब इस मामले में जब इस मामले में मड़ियाहूं के पत्रकार जन क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं से बात करनी चाहिए तो क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने कुछ भी बताने से इंकार किया और कहा आप लोग बाद में आएगा अभी जरूरी काम हो रहा है। जब पूरे प्रदेश में धर्म समुदाय को लेकर हर वर्ग बहुत ही गंभीर रूप से कोई भी बात करता है उस स्थिति में ऐसे मामलों में क्षेत्राधिकारी का किसी भी प्रकार से बयान ना देना कई सारे प्रश्न खड़ा करता है वहीं इस मामले में जब सभासद जहांगीर से पत्रकार जन बात करना चाहे तो उन्होंने भी पत्रकारों को खबर न चलाने की नसीहत देते हुए बाद में मिलने की बात कर खबर को टालना चाहा अब देखना यह है कि इस मामले में उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं किस प्रकार से सामंजस बिठाती है कि दोनों ही समुदाय को बिना किसी विवाद राहत मिल जाए।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं श्रीमती अर्चना ओझा ,क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ,प्रभारी निरक्षक मड़ियाहूं किशोर कुमार चौबे नगर पंचायत अध्यक्ष पति कमाल फारुकी ,मड़ियाहूं नायब तहसीलदार संतोष सिंह,अधिशासी अधिकारी डा संजय सरोज लेखपाल परमोद श्रीवास्तव सहित तहसील आला अधिकारी व पोलिस प्रशासन ।

उपजिलाधिकारी ने सामांजस बैठाते हुए स्थानीय कब्रिस्तान में जगह मुहैया करा कर मामले का निस्तारण किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *