ताजा समाचार

साहब यहां सड़क नहीं गड्ढे ही गड्ढे हैं मौत को दावत दे रही गड्ढे में तब्दील सड़क

*साहब यहां सड़क नहीं गड्ढे ही गड्ढे हैं*

*मौत को दावत दे रही गड्ढे में तब्दील सड़क*

चिलबिला का एकमात्र बाईपास जो चिलबिला में पावर हाउस के पास वन वे के रूप में फैजाबाद से अमेठी मार्ग को जोड़ता है लगभग 500 मीटर तक ऐसी स्थित में पहुंच चुका है कि राहगीरों को बड़े बड़े गड्ढे एवं पानी तथा कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।
सड़क बने लगभग पन्द्रह वर्ष हो गए लेकिन अभी तक कभी इसकी मरम्मत नही हुई और न ही इसका उद्धार हो पाया है

ऐसे में सड़क के बीचो बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण राहगीरों को पानी में हिलकर आना जाना पड़ता है।

इतना ही नहीं कई बार राहगीर इस गड्ढे में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।

ऐसे में बड़ा सवाल है कि जहां सूबे की सरकार गड्ढा मुक्त अभियान चला रही है वही पी डब्लयू डी के आलाधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं।

थोड़ी सी बरसात के मौसम में पूरे सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही पैदल चलना भी जाना दुश्वार हो जाता है।

लेकिन आलाधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं,

क्या दुर्घटना होने के बाद ही जागेंगे आलाधिकारी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।देखना है कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले विधायक सांसद जी की नजर इस सड़क पर कब पड़ती है और कब तक इस सड़क का कायाकल्प होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *