- Homepage
- ताजा समाचार
- पुलिस की मिलीभगत से बनवाया जा रहा है मकान
पुलिस की मिलीभगत से बनवाया जा रहा है मकान
*पुलिस की मिलीभगत से बनवाया जा रहा है मकान*
*REPORT SADDAM HUSAIN
*मांधाता/ प्रतापगढ़*
*पीड़ित परिवार इबरार अहमद के आबादी की पुश्तैनी जमीन पर अवैध तरीके से किया जा रहा है निर्माण*
मामला मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत राम नगर का है आपको बता दें कि एक गरीब परिवार की जमीन पर अवैध तरीके से पुलिस की मिलीभगत से कराया जा रहा है निर्माण
*जबकि पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि इस जमीन को कोट द्वारा स्टे भी है फिर भी मांधाता पुलिस की मिलीभगत से इस पर पैसे लेकर जबरन निर्माण कराया जा रहा है!*
*पीड़ित का का कहेना है कि रिजवान अहमद निवासी ग्राम अबदालपुर इस्माइलपुर थाना सोरांव जनपद प्रयागराज का है यह दबंग एवं सारहंग किस्म का है जो थाने पर बैठता है और दबंगई के बल पर पैसा लेकर पुलिस की मिलीभगत से काम करवाता है*
रिजवान अहमद दबंगों एवं भूमाफिया किस्म का व्यक्ति भी है जो पैसे लेकर एक दूसरे की जमीन कब्जा करवाता है
*पीड़ित परिवार श्रीमान जिला अधिकारी महोदय जनपद प्रतापगढ़ से न्याय की गुहार भी लगाई है*
पुलिस अधीक्षक महोदय सतपाल अंतिल के मनसूबे को मांधाता पुलिस खुलेआम कर रही हैं फेल
*मांधाता की खाकी अपनी ड्यूटी तो नहीं निभा पा रही लेकिन दबंग लोग अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे।*
मड़ियाहूं दर्शन न्यूज़