गुनाह ताजा समाचार

पति-पत्नी मिलकर कर रहे थे गांजे की तस्करी

नेवढ़िया थाना क्षेत्र फिनो बैक संचालक से लूट के आरोपियो की तलाश में एसपी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नेवढ़िया ने लूट में वांछित तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही लूट में शामिल एक बदमाश भागने में सफल हो गया था। वही नेवढ़िया पुलिस फरार चल रहे बदमाश के खोजबीन में जुटी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि फरार चल रहे बदमाश के माता-पिता गांजा व शराब का तस्करी करते हैं। सूचना पर बुधवार की सुबह पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश के घर छापेमारी किया तो देखा कि घर में एक सफेद बोरी रखी हुई थी, जिसे एक व्यक्ति द्वारा हटाया जा रहा था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी किया तो मौके पर बोरी में 1 किलो 470 ग्राम गांजा, 20 शीशी अवैध शराब, गैलन में 40 लीटर स्प्रिट, पांच पैकेट ढक्कन, एक किलो यूरिया, 10 गोली नौसादर, 35 खाली शीशी व 2 शीशी केमिकल बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से तारकेश्वर सिंह उर्फ बच्चन सिंह व उनकी पत्नी विमला सिंह निवासी कादीहद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पति पत्नी ने बताया कि वे लंबे समय से गांजा व शराब की तस्करी व शराब बनाने का भी कार्य करते थे, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राज नारायण चौरसिया ने बताया कि फरार चल रहे बदमाश सौरभ सिंह की तलाश में छापेमारी की गई थी, छापेमारी के दौरान शराब व गांजा तस्करी का भी मामला प्रकाश में आया हुआ है, जिसका संचालन पति पत्नी द्वारा ही किया जाता है जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *