ताजा समाचार

सरकारी धन के गबन का वांछित आरोपी गिरफ्तार

जिला संवाददाता प्रदीप मौर्य की रिपोर्ट

सरकारी धन के गबन का वांछित आरोपी गिरफ्तार

जनपद आजमगढ़ मे वर्ष 2007/2008 से 2010 व 2011 तक की अवधि मे जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला अल्पसंख्क कल्याण अधिकारी , जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी के कार्यालय मे नियुक्त अधिकारियो एंव कर्मचारियो द्वारा अनाधिकृत रुप से डी0डी0 पर फ्लूड ,इंक लगाकर कूटरचित , पृष्ठांकन कर अप्रत्याशित रुप से पत्रो को बिना कार्यालये के डिस्पैच रजिस्टर मे पंजीयन किये फर्जी पत्रांक सं0 अंकित कर छात्रबृत्ति विधवा पेंशन की धनराशि 61 लाख पचासी हजार नौ सौ छाछठ मेर्सस प्रधानाचार्य श्री बलिराम ,बेचू इण्टर कालेज कौतुक पुर व बीरमपुर आजमगढ़ के नाम से .यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा चण्डेश्वर आजमगढ़ मे खुले खाते मे डालकर घोटाला किये जाने के संबध मे श्री प्रमोद कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ द्वारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ पर मु0अ0सं0 177/14 धारा 409/419/420/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत कराया गया था कि जिसकी विवेचना ईओडब्लू वाराणसी द्वारा की जी रही थी विवेचना से प्रकाश मे आये अभि0 श्रीपति राम(लेखाकार यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा चण्डेश्वर ) की लगातार तलाश किया जा रहा था ।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह* द्वारा चलाये जा रहे जनपद मे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व अवैध शराब माफियो की गिरफ्तारी व सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिधारी मय हमराह व ईओडब्लू के निरीक्षक श्री एस0के0 तिवारी मय हमराह के संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 177/14 धारा 409/419/420/467/468/471/120 बी भादवि से संबधित अभि0 श्रीपति राम पुत्र चौथी सा0 नरौली थाना सिधारी के घर पर दबीश दिया गया तो अभि0 घर पर मौजूद मिला जिसको कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 13.20 नियमानुसार हिरासत पुलिस मेलिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण- अभि0 पुछताछ पर अपने जुर्म कोस्वाकीर करते हुए बार बार अपनी गलती पर माफी मांग रहा है।

*पंजीकृत अभियोग*

1मु0अ0सं0 177/14 धारा 409/419/420/467/468/471/120 बी

*गिरफ्तार अभियुक्त*

श्रीपति राम पुत्र चौथी सा0 नरौली थाना सिधारी उम्र 72 वर्ष

*गिरफ्तार /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना सिधारी आजमगढ़

2. निरीश्रक श्री एस0के0 तिवारी ईओडब्लू वाराणसी

3. उ0नि0 वंशराज सिह प्रभारी चौकी मुसेपुर थाना सिधारी

4. हे0का0 सतेन्द्र सिंह थाना सिधारी आजमगढ़

5. का0 रोहित सिंह थाना ईओडब्लू वाराणसी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *