- Homepage
- ताजा समाचार
- तीसरी लहर के संभावित खतरे को लेकर अजगरा महोत्सव की नहीं मिली अनुमति
तीसरी लहर के संभावित खतरे को लेकर अजगरा महोत्सव की नहीं मिली अनुमति
तीसरी लहर के संभावित खतरे को लेकर अजगरा महोत्सव की नहीं मिली अनुमति
लालगंज प्रतापगढ़
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए इस बार भी अजगरा महोत्सव नहीं होगा।
महोत्सव के संयोजक राकेश कुमार पांडे य ने 24 अगस्त को महोत्सव के आयोजन को लेकर संबंधी मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया था। जिलाधिकारी ने महोत्सव के आयोजन संबंधी निर्णय लेने से पूर्व लालगंज एसडीएम से रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार को एसडीएम राहुल यादव ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए महोत्सव के आयोजन को ले कर दी गई रिपोर्ट में प्रशासन की सहभागिता के बगैर सिर्फ पारंपरिक मेले की अनुमति कोविड गाइडलाइन के तहत प्रदान की है। एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष कोरोना वायरस की वजह से अजगरा महोत्सव नहीं हो सका और इस बार भी संभव नहीं है। सिर्फ पारंपरिक तरीके से यारा 12 और 13 सितंबर को मेले का आयोजन कर इसे मनाया जाएगा।