- Homepage
- ताजा समाचार
- श्वेता पांडेय एवं विपणन सहायक के ऊपर कोटेदारों ने लगाया धन उगाही का गंभीर आरोप
श्वेता पांडेय एवं विपणन सहायक के ऊपर कोटेदारों ने लगाया धन उगाही का गंभीर आरोप
ब्लाक रिपोर्टर आदित्य उपाध्याय
आजमगढ़ ब्लाक महाराजगंज से आ रही है बड़ी खबर जहां कोटेदारों ने मार्केटिंग स्पेक्टर श्वेता पांडेय एवं बिपडन सहायक के ऊपर धन उगाही व अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। जहां प्रधान संघ व कोटेदारों में आक्रोश व्याप्त है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के द्वारा गरीबों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना है जो मार्केटिंग स्पेक्टर स्वेता पांडेय एवं विपणन सहायक नागेंद्र यादव योजना को तार-तार कर रहे है। एवं कोटेदारों को प्रताड़ित किया जाता है, और दोनों लोगों द्वारा अवैध धन ना देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। जिससे तंग आकर सभी कोटेदार बन्धु शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे भ्रष्ट अवैध धन उगाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, जिससे कि माननीय प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ गरीबों तक आसानी से पहुंच सके।जब कि प्रधानमंत्री जी द्वारा मनाया जाता है अन्न महोत्सव, जिसे स्वेता पांडेय व नागेंद्र यादव द्वारा ताख पर रख कर की जा रही है राशन की कला बाजारी।
श्वेता पांडेय व बिपडन सहायक नागेंद्र यादव फेर रहे हैं सरकार के मंसूबे पर पानी। दो दिन से नहीं हो रही है राशन की निकासी, सरकार द्वारा दिया गया धर्म कांटा को ढक कर प्राइवेट काटा से तौलकर दियाजाता है कोटेदारों को राशन।
जिसमे किया जाता है राशन की गम्भीर कला बाजारी।
एम आई स्वेता पांडेय का इसके पूर्व बिलरियागंज में भी रहा है इतिहास व दबदबा,किसान व राशन के ठीकेदार के ऊपर कर रही थी उत्पीड़न। नागेंद्र यादव की दबंगई, एक पी सी एस अधिकारी की कुर्सी पर देखने को मिली है। जब मीडिया कर्मी ने मार्केटिंग स्पेक्टर से सरकार द्वारा दिए गए कांटा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताने से किया इनकार।
जब कि सरकार द्वारा दिये गए पांच एम टी के कांटे से राशन को तौलकर बोरी का वजन घटाकर दिया जाना है।
लेकिन मार्केटिंग स्पेक्टर व विपणन सहायक की दबंगई द्वारा कोटेदारों को बोरी का वजन घटाकर नहीं दिया जाता है। और कोटेदारों से अवैध धन उगाही की जाती है जिससे महाराजगंज के सभी कोटेदारों ने खुलकर विरोध किया है। और कोटेदारों ने यह भी कहा है कि शिकायत जिलाअधिकारि व खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन से की जाएगी। यदि भ्रष्ट अधिकारी और सहायक विपणन तत्काल प्रभाव से नहीं हटाये गए तो हम लोग धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।