- Homepage
- ताजा समाचार
- भीड़ रोकने के लिए जगह-जगह हुई बैरिकेडिंग
भीड़ रोकने के लिए जगह-जगह हुई बैरिकेडिंग
*भीड़ रोकने के लिए जगह-जगह हुई बैरिकेडिंग*
*मानगढ़/कुंडा/प्रतापगढ़*
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्ति धाम मनगढ़ में होने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे दिन सतर्क रहा। वाहनों को रोकने के लिए जगह-जगह पांच बैरियर बनाकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यटी लगा दी गई। प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस व पीएसी का पहरा लगा है।कुंडा के भक्ति धाम मनगढ़ में हर साल भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होता रहा। मगर, कोरोना संक्रमण के चलते इस इस बार फिर प्रबंधन ने राधा-कृष्ण मंदिर को चार दिन के लिए बंद कर दिया है। सतर्कता के तहत प्रयागराज से कुंडा की ओर जाने वाली सड़क पर तिरंगा ढाबा मझिल गांव, लखनऊ से कुंडा की ओर से जाने वाली सड़क पर मवई बाईपास, प्रतापगढ़ से कुंडा की ओर जाने वाली सड़क पर तिलौरी मोड़ के पास, लालगंज अझारा से खनवारी होकर भक्ति धाम की ओर हिसामपुर, बाईपास से भक्ति धाम मनगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर बरई के पास बैरियर लगा दिया गया है। सभी बैरियर पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है।स्थानीय लोगों को छोड़कर कोई भी वाहन इन रास्तों से मनगढ़ की ओर नहीं जाने दिए जा रहे हैं। सभी पगंडडियों, सम्पर्क मार्ग, सड़कों पर 10 दरोगा, 30 कांस्टेबल, 10 महिला कांस्टेबल, एक प्लाटून पीएसी के जवान लगाए हैं। इसके अलावा सीओ अर्जुन सिंह, इंस्पेक्टर राकेश भारती फोर्स के साथ गस्त कर रहे हैं।