ताजा समाचार

#PRATAPGADHNEWS:झांकियों में दिखेंगी राधा-कृष्ण की मिट्टी की मूर्तियां

झांकियों में दिखेंगी राधा-कृष्ण की मिट्टी की मूर्तियां

गौरा/रानीगंज/प्रतापगढ़
नवरात्र, गणेश उत्सव पर तो मिट्टी की मूर्तियां पंडालों में स्थापना के दौरान देखने को मिलती हैं, पर इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मिट्टी की बनाई गईं मूर्तियां घर -घर देखने को मिलेंगी। घरों में राधा कृष्ण की इन मूर्तियों को रखकर लोग श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मुरली मनोहर की झांकी सजाकर पूजा कर सकेंगे।विकास खंड गौरा के बाबू पट्टी गांव की आस्था महिला स्वयं समूह सहायता से जुड़ी महिलाएं इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए श्री राधा कृष्ण की मिट्टी की मूर्तियां बनाकर उन्हें पेंटिग व सजावट कर आकर्षक ढंग से तैयार की हैं। यह मूर्तियां इस बार ग्रामीण इलाकों के घरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना के लिए खास होंगी। मिट्टी पीओपी से तैयार की गई इस मूर्ति को बनाने में प्रतिमूर्ति लगभग एक सौ रुपये का खर्च आता है। दो सौ से ढाई सौ में बिक्री की जा रही है।मूर्तियों की कीमत बहुत ज्यादा न होने से इसे खरीदने में भी लोग नहीं हिचक रहे हैं। समूह की अध्यक्ष रूपम यादव के साथ ही अनीता, विमलेश, संगीता, नीलम सहित समूह से जुड़ी महिलाएं इस कार्य में सहयोग दे रही हैं।

मुनाफा समूह में होगा वितरित

मूर्ति बनाने के बाद श्री कृष्ण जन्मोत्सव के लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं। इससे जो भी मुनाफा होगा समूह की महिलाओं में वितरित किया जाएगा ।

रूपम यादव ,अध्यक्ष

स्वरोजगार को बढ़ावा

समूह की महिलाओं का यह कार्य स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहा है । समूह की महिलाएं यह कार्य अपने बचत की धनराशि से कर रही हैं। जल्द ही समूह के खाते में रिवाल्विग फंड भेजा जाएगा।

विपिन मिश्र, ब्लाक मिशन प्रबंधक

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *