ताजा समाचार

#pratapgadhnews:सांसद का प्रयास लाया रंग, 32 गांव की जनता में जगी उम्मीद की किरण

सांसद का प्रयास लाया रंग, 32 गांव की जनता में जगी उम्मीद की किरण

सुर्खी साइड का कार्य हुआ प्रारंभ

प्रतापगढ़
नया माल गोदाम रोड से भंगवा जाने वाली रोड के सुर्खी साइड की दुर्दशा का सांसद ने लिया संज्ञान।मण्डलीय रेल प्रबंधक को लिखा पत्र।जनता की समस्या का निकालें यथोचित समाधान।
सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि 32 गांवों को जाने वाला एक मात्र मार्ग है सुर्खी साइड की वैकल्पिक रोड।यद्यपि रेलवे की परिसीमा पर ओवरब्रिज निर्माण तक चालू रखना ही होगा।रोड
मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों और उसमें भरे पानी के दलदल से हो रहे हादसे से जनता हो रही हलाकान।सांसद ने दूरभाष के माध्यम से डीआरएम लखनऊ से काम में विकास की देरी पर जताई चिंता।डीआरएम लखनऊ ने तत्काल वैकल्पिक दुरुस्तीकरण का दिया आश्वाशन।मंगलवार से आरम्भ होगा दुरुस्तीकरण का कार्य।कार्य प्रगति का निरीक्षण करते हुए सांसद अनुज दिनेश गुप्ता अध्यक्ष संगम यूथ फाउंडेशन,साथ में राकेश सैनी सहायक मंडल अभियंता निर्माण निहालउद्दीन सहायक मंडल अभियंता मेंटीनेंस अवधेश पाल, वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह,सुरेंद्र तिवारी,पूर्व प्रधान भंगवा दुर्गेश मौर्य,सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट शैलेन्द्र प्रताप सिंह

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *