ताजा समाचार

जौनपुर की बेटी हिमानिल भारतीय सेना में बनी जज ऑल इंडिया में मिला तीसरा स्थान

जौनपुर की बेटी हिमानिल भारतीय सेना में बनी जज

ऑल इंडिया में मिला तीसरा स्थान

सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात होकर सेवा का है जज्बा: हिमानिल

जौनपुर ।
जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द निवासी अधिवक्ता की बेटी ने भारतीय सेना में जज बनी है। इन्हें ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । लोगों ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की है।

जंगीपुर खुर्द के निवासी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नरेंद्र बहादुर यादव की बेटी का भारतीय थल सेना में अफसर के पद पर जुडेज एडवोकेट जनरल (जज)ब्रांच में हुआ है। हिमानिल यादव को ऑल इंडिया में तीसरा स्थान मिला है ।जिनका प्रशिक्षण आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 9 महीने तक होगा। हिमानिल को सेना में जाने का काफी दिनों से ललक थी और इन्होंने कई बार प्रयास किया। यह सफलता ने 14 प्रयासों में हासिल हुई ।हिमानिल ने विशप जॉनसन स्कूल इलाहाबाद से 2010 में हाईस्कूल और 2012 में इंटर किया। उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2015 में स्नातक करने के बाद फिर 3 साल तक एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की। इस बीच वह एनसीसी की सी सर्टिफिकेट भी हासिल किया और प्रदेश की बेस्ट कैडेट बनी थी, इस सफलता पर तत्कालीन गवर्नर ने रजत पदक से सम्मानित किया था। हिमानिल ने कहा कि मुझे सेना में जाने और देश सेवा का जज्बा पहले से था। जो अवसर मुझे मिला है वह मैं देश सेवा में पूरी तरह से लगा दूंगी । हिमानिल की माता प्रमिला यादव बालिका इंटर कॉलेज इलाहाबाद में शिक्षिका है। वही पिता नरेंद्र बहादुर यादव उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अधिवक्ता है और हिमानिल जंगीपुर खुर्द के शिक्षक स्व. राम अजोर यादव की भतीजी हैं। इनके चयन की खबर सुनते ही लोगों ने घर जाकर परिजनों को बधाई दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *