- Homepage
- ताजा समाचार
- सौ साल से अधिक छायादार राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के डाल काटने पर ग्रामीणों ने जताया ऐतराज
सौ साल से अधिक छायादार राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के डाल काटने पर ग्रामीणों ने जताया ऐतराज
सौ साल से अधिक छायादार राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के डाल काटने पर ग्रामीणों ने जताया ऐतराज
* ब्लॉक पर राजकीय कृषि बीज गोदाम बनने की स्वीकृति के पश्चात ठीकेदार ने कटवाया डाल
नौपेड़वा: बक्शा थाना के ठीक सामने ब्लॉक मुख्यालय पर सौ साल से अधिक छायादार राष्ट्रीय वृक्ष बरगद की विशाल डालियां काटे जाने से ग्रामीणों ने ऐतराज जताया। ब्लॉक परिसर में राजकीय कृषि बीज गोदाम बनने की स्वीकृति के पश्चात शुक्रवार की सुबह छायादार डालियां मजदूरों द्वारा काटकर गिराने पर पहुँचे ग्रामीणों ने ऐतराज जताया। समाज कल्याण विभाग द्वारा बक्शा ब्लॉक परिसर में बीज भंडारण हेतु 86 लाख रुपया धन स्वीकृति किया है। ब्लॉक परिसर में स्थित पशु अस्पताल, कृषि भवन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य के डिलेवरी रूम के समीप करीब सौ वर्ष से अधिक के दो पुराने विशाल राष्ट्रीय वृक्ष बरगद की छाया में रात्रि दिन पशु पालक, डिलेवरी के लिए आने वाली महिलाएं तथा कृषि गोदाम पर आने वाली भीड़ छाया में आराम करतें है। इतना ही नही पशु अस्पताल पर पहुँचने के लिए इंटरलॉकिंग ईंट विछाई गई है। समीप ही इंडिया मार्का हैंडपंप भी लगाया गया है। इसके बाउजूद भी मातहत लोगों के आदेश पर उक्त स्थल पर राजकीय बीज भंडारण हेतु जबरन जगह उपलब्ध करा दी गई। समाज कल्याण विभाग के ठीकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग उखाड़ कर दोनों बरगद के विशाल डालियों को आनन-फानन में काटकर गिरा दिया गया। अचानक विशाल डालियों को काटे जाने पर मौके पर पहुँचे राकेश तिवारी, जगदीश तिवारी, नन्हकू, अवधेश आदि ने पहुँच ऐतराज जताया। ग्रामीणों का कहना था कि ब्लॉक परिसर में अन्य जगह भी गोदाम बनवाया जा सकता था। मौके पर मौजूद ठीकेदार विनय सिंह से बरगद की विशाल डालिया काटे जाने के परमिशन के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नही दे सकें बल्कि उन्होंने बताया कि ब्लॉक कमियों के कहने पर कटवाया हूँ। इस संबंध में एडीओ एजी चन्द्रिका यादव ने बताया कि जगह को चिन्हित किया गया था परन्तु पेड़ की विशाल डालियों को काटने के लिए मैंने नही कहा है।