अपर आयुक्त वाराणसी से दलित महिला सरोजा ने अपनी जमीन वापस लेने के लिए लगाई गुहार ।
अपर आयुक्त वाराणसी से दलित महिला सरोजा ने अपनी जमीन वापस लेने के लिए लगाई गुहार ।
मड़ियाहूं –अपर आयुक्त वाराणसी मंडल जितेंद्र मोहन सिंह ने मंगलवार कि शाम तहसील मड़ियाहूँ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो उस वक्त एक बेबस मजलूम दलित महिला सरोजा पत्नी हौसला गौतम निवासी गंज यादव बस्ती ने उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी आपबीती बताई कि विगत माह भू माफिया गुड्डू खान उसके भाई इफ्तेखार व नगर पंचायत अध्यक्ष पति कमाल फारूकी ने मिलकर कागजों में हेराफेरी कर मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे जबकि 1952 से सिक्मी लगी जमीन पर हम लोग कई दशकों से खेती करते चले आ रहे थे और मेरे नाम से सारे दस्तावेज भी हैं और और
स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बना रहा और यह भूमाफिया 2 दिन तक लगातार उस जमीन पर निर्माण कराते रहें विवश होकर हमने जिलाधिकारी जौनपुर से गुहार लगाई तब जिलाधिकारी के आदेश पर काम रोका गया है तो यह भू माफिया लोग आए दिन हम को अज्ञात लोगों को भेजकर धमकी दिया जा रहा है उस जमीन से अपना कब्जा छोड़ दो और मुकदमा उठा लो नहीं तो तुम्हारा नुकसान होगा।