रेलवे की जमीन पर गोमती रखी गोमती को आर.पी.एफ. प्रभारी शैलेश कुमार ने मै पुलिस बल के साथ हटवाया
रेलवे की जमीन पर गोमती रखी गोमती को आर.पी.एफ. प्रभारी शैलेश कुमार ने मै पुलिस बल के साथ हटवाया
मड़ियाहूँ
एक दशक से वार्ड गंजपाल बस्ती सदर गंज स्थित रेलवे की जमीन पर गोमती रखकर लगाए दुकानदारों को गुरुवार के दिन आरपीएफ प्रभारी शैलेश कुमार मय फोर्स पहुंच कर सभी दुकानदारों को हटवाया और उन्हें चेतावनी दी कि रेलवे की जमीन पर गोमती रखकर अतिक्रमण न करें अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की सुविधा शुल्क लेकर गोमती रखने के लिए लालच दी जा रही है तो विभाग को सूचित करें उस पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 307