गुडवर्क के चक्कर में निर्दोष युवक का किया गांजे मे चलान(वाहरे मडियाहूँ कोतवाल)
मड़ियाहूँ ——-
स्थानीय कोतवाली परिसर में रविवार को दोपहर उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब पुलिस अपने गुडर्वक के चक्कर में एक निर्दोष युवक को गाजे के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने लगी। गुस्साए परिजनों ने जनता के साथ विरोध करते हुए पुलिस के रास्ता रोकने का प्रयास करते हुए कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार नगर के कजियाना वार्ड निवासी आरिफ उर्फ लुक्की पुत्र इब्बन शनिवार की शाम घर के सदस्यों के बीच आपस में विवाद हो गया था जिस पर परिवार की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची उसी समय दैनिक समाचार पत्र के मीडिया कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे सभी लोगों के सामने पुलिस युवक को कोतवाली ले आई और दूसरे दिन रविवार की सुबह पुलिस ने उस युवक की गिरफ्तारी ग्राम कनाँवा से 1 किलो 400 ग्राम गांजा दिखाकर चालान भेजने लगी जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन घटना के समय मौजूद मीडिया कर्मी को लेकर कोतवाली पहुंचकर विरोध करने लगी जिस पर पुलिस अपनी जिद पर अड़ी रही और युवक को न्यायालय भेजने लगी जिसे लेकर परिजन और मीडिया कर्मियों ने इसका विरोध करने लगे पर पुलिस नहीं मानी जिससे गुस्साए परिजनों ने कोतवाली गेट के सामने धरने पर बैठ गए जिससे पुलिस के पसीने छूटने लगे संभ्रांत नागरिकों के हस्तक्षेप के बाद परिजन धरना स्थल से हट गए जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से पूछा गया उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।