मड़ियाहूं

प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारती ने दरियादिली दिखाते हुए गायब मासूम को 1 घंटे में ही उसकी माता तक पहुंचाने का महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से शनिवार को काम किया है।

पुलिस ने घर से गायब 4 वर्षीय मासूम बालक को एक घंटे में ही माता पिता को सौंपा

मड़ियाहूँ—————
——
स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारती ने दरियादिली दिखाते हुए गायब मासूम को 1 घंटे में ही उसकी माता तक पहुंचाने का महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से शनिवार को काम किया है।
बता दें कि स्थानीय नगर के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले की कन्हैया शिल्पकार का पुत्र 4 वर्षीय मासूम पुत्र समन शिल्पकार घर से किसी तरह ईदगाह रोड पर भटकते हुए जा रहा था। तभी क्षेत्र के हरेंद्र प्रताप मौर्य की निगाह रोते हुए बच्चे पर पड़ी तो उसे लाकर मड़ियाहूँ कोतवाली स्थित महिला हेल्प डेस्क पर दे दिया। गायब बच्चे की खबर जैसे ही मड़ियाहूँ कोतवाल हरिनाथ भारती के पास पहुंची उन्होंने मासूम बच्चे के ऊपर दरियादिली दिखाते हुए तुरंत पुलिस कर्मियों को परिजनों तक पहुंचाने के लिए खोजबीन करवाना शुरू किया। एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने उसके परिजनों को ढूंढ निकाला और महिला हेल्प डेस्क की महिला सिपाही ममता के माध्यम से माता चांद को लिखित सुपुर्दगी में बच्चों को सौंप दिया। शिल्पकार बस्ती में कोतवाल हरिनाथ भारती के दरियादिली की चर्चा तेजी के साथ हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *