- Homepage
- ताजा समाचार
- नालीयां टुटी, सडक की हालत खराब नालीयों के उपर बह रहा गंदा पानी वार्ड वासीयों कोआने जाने मे हो रही असुविधा आये दिन बच्चे गीर जाते है नालीयों में
नालीयां टुटी, सडक की हालत खराब नालीयों के उपर बह रहा गंदा पानी वार्ड वासीयों कोआने जाने मे हो रही असुविधा आये दिन बच्चे गीर जाते है नालीयों में
नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना का चौमुखी विकास की गंगा बहाने का दावा हवा हवाई नगर के 15 वार्डों में से एक भी वार्ड में नहीं वहीं विकास की गंगा।
हां उनके घर जरूर वह रही विकास की गंगा
मडियाहूँ स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड न.15कसाबटोला मे नालीयां टुटी, सडक की हालत खराब नालीयों के उपर बह रहा गंदा पानी वार्ड वासीयों कोआने जाने मे हो रही असुविधा आये दिन बच्चे गीर जाते है नालीयों में ये है राग अलापना नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना का हमनें मडियाहूँ नगर के गली कुचों से लेकर कोतवाली तहसील व नगर के तिराहों चौराहों तक विकास की गंगा वहां दी है जो समूचे नगर में लगातार तीन वर्ष से वह कर इनके विकास की कलई खोल कर नगर वासीयों से होते हुए जनप्रतिनिधियों आलाधिकारियों तक पहुनें मे शायद कुछ वक्त लग सकता है शायद नगर पंचायत के कुछ सभासदों ने विकास गंगा को जिलाधिकारी तक पहुंचाया मगर वहीं झाड के तीन पात वाली बात हुई ।अब सभासदों ने नगपंचायत अध्यक्ष द्वारा विकास की गंगा की धारा को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक पहुंचने के लिये तानाबाना बूंद रहे है।