- Homepage
- ताजा समाचार
- नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना उनके पति कमाल फारुकी व उनके जेठ वैश फारुकी ने मिलकर नगपंचायत के आजतक के किये गये चौमुखी विकास कार्यों में खर्च किये गये सरकारी धन का जमकर किया हैं बन्दर बांट।
नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना उनके पति कमाल फारुकी व उनके जेठ वैश फारुकी ने मिलकर नगपंचायत के आजतक के किये गये चौमुखी विकास कार्यों में खर्च किये गये सरकारी धन का जमकर किया हैं बन्दर बांट।
यही है नगर पंचायत का चौमुखी विकास।
नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना उनके पति कमाल फारुकी व उनके जेठ वैश फारुकी ने मिलकर नगपंचायत के आजतक के किये गये चौमुखी विकास कार्यों में खर्च किये गये सरकारी धन का जमकर किया हैं बन्दर बांट।
मडियाहूँ स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा नगरपंचायत के गंज पाल बस्ती, कजियाना वार्ड, कसाबटोला गोला बाजार वार्ड ,महतवाना वार्ड,इन चार वार्डों मे पांच किलोवाट के चार सबमर्सिबल पम्प लगभग 17 माह पूर्व में नगर पंचायत ठेकेदार हरिनाथ यादव द्वारा प्रति सबमर्सिबल पम्प मूल्य लगभग 400000-00 चार लाख के हिसाब से 1600000-00 रुपये मूल्य का लगाया गया है। जिसमें से तीन समबर्सिबल पम्प का पेमेन्ट ठेकेदार को दे भी दिया गया।
इन चार पम्पों मे से तीन तो एकदम बन्द है एक पम्प महतवाना वार्ड के जमाल हाशमी का कहना है कि गाहेबगाहे चलता है वह भी इसकदर बालू देता है की उक्त पम्प का पानी पीने से मौत को दावत देने के बराबर है।
नगरपंचायत कसाबटोला गोला बाजार के सभासद इजहार अहमद गुड्डू से इस सम्बंध में बात करनें पर बताया। कि समबर्सिबल पम्प के न चलने के सम्बंध मे 17 माह के अन्तराल में सैकड़ो बार शिकायत किया मगर उनके उपर कोई फर्क नहीं पडा आज तक न कोइ पम्प बनाने वाला न ही पम्प लगांने वाला ठेकेदार आज तक नहीं आया।
वही इस संबंध में हाफिज सदाब अंसारी ने बताया कि डेढ़ से 2 साल पहले मशीन पम्प लगा था वह एकसप्ताह में जल गयी फिर रिपेयर या रिप्लेस होकर नहीं लगायी गयी करीब दो तीन माह तक चली किन्तु बराबर बालू देतीं रही दस इग्यारह माह से मशीन बिल्कुल ही बन्द पडी़ हैं इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत के सभासद व अन्य लोगों से किया किन्तु ढाक के वहीं तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। मुहल्ले के लोग परेशान है। लगाई ये है अध्यक्ष का चौमुखी विकास सरकारी धन का दुरुपयोग से साथ साथ लूटपाट।
इसी कडी मे कजियाना वार्ड निवासी अस्लम कुरैशी व मकबूल अहमद के घर के पास लगा है पम्प उन लोगों का कहना है की जब यह पम्प लगा था तो दो माह सही हालत मे पानी देता रहा उसके बाद से आज तक बन्द पडा है इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पति कमाल फारुकी व उनके जेठ वैश फारुकी से सैकड़ो बार इस सम्बन्ध मे मुहल्ले वासीयों ने किया शिकायत मगर कोई फर्क नहीं पडा।