ताजा समाचार मड़ियाहूं

लाखों की लागत से लगायी गयी फूल बाडी सेनेटाईज मशीन दो माह मे नगर के तिराहों चौराहों से नदारद।

लाखों की लागत से लगायी गयी फूल बाडी सेनेटाईज मशीन दो माह मे नगर के तिराहों चौराहों
से नदारद।

मडियाहूँ स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा कोरोना महामारी में लाँकडाउन के दौरान नगर के छः स्थानों पर 47500-00 की दर से छः फूल बाडी सेनेटाईज मशीन लगभग 285000-00 दो लाख पच्चासी हजार रुपये मूल्य का लगवाया। आज लगभग चार माह के अन्तराल में ईन मशीनों में सें एक मशीन शो पीस बनी कसाबटोला वार्ड मे खडी है तीन मशीन नयापुरा वार्ड के पम्प हाउस पर कबाड़ मे फेकी देखी जा सकती है।दो मशीन दो महिने से मशीन के डाक्टर के पास इलाज के लिए गयीं है विगत दो माह से स्वस्थ होकर लौटी ही नहीं। लगता है वह दोनों मशीनें लाइलाज मर्ज में मुब्तिला हो गयीं है। उनका लौट कर लोगों को सेनेटाईज करना मुस्किल ही नहीं ना मूमकिन है।
प्राप्त जानकारी के अनुशार इन फूल बाडी सेनेटाईज मशीनों के खरीद फरोख्त मे भी सरकारी धन का बन्दरबांट नजर आता है।
अगर अच्छी क्वालिटी की मशीन अध्यक्ष द्वारा लगवायी गयीं होती तो इतना जल्दी खराब होने का नाम ही नहीं लेती।
इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डा. संजय सरोज से पूछा तो उन्होंने बताया की अध्यक्ष ने मशीन का आर्डर दे कर मंगवाया था सुरुआत मे तो ठीक चल रही थी। हमकों नहीं मालूम की मशीन पम्प हाउस पर कबाड़ मे फेकी गयीं है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *