ताजा समाचार

ऊर्जा मंत्री से शिकायत के करीब तीन वर्ष बाद भी नहीं लगा बिजली पोल

ऊर्जा मंत्री से शिकायत के करीब तीन वर्ष बाद भी नहीं लगा बिजली पोल

बरसठी, मड़ियाहूं। जिले में विद्युत विभागी की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग विद्युत विभाग की इस कार्य शैली से खासे परेशान है।बिजली के खंभों की कमी से पूरे जिले में विद्युत विभाग की आपूर्ति न केवल प्रभावित हो रही है अपितु इससे आम लोगों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग रहा है। खंभों के नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी के सहारे विभाग सप्लाई लाइन से घरों तक बिजली देने के लिए मजबूर है। बरसठी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हरीपुर के प्रेम चंद यादव के घर लकड़ी के बल्ली के सहारे बिजली का तार खिंचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया वर्ष 2017 से लेकर अब तक ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। इस 2 साल के दौरान बरसात के दिनों में पानी से लकड़ी के भीग जाने से तार के जोड़ से करेंट लिक होकर पूरे खंबे में फैल जाती है।

दरअसल वर्ष 2017 में गांव में ट्रक से चपेट आ कर बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग के पास खंभा नहीं होने कारण अस्थायी व्यवस्था के तौर पर बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए गाँव के लोगों ने यहां लकड़ी के सहारे तार खिंचवा दिया था। इसके बाद कई बार ऊर्जा मंत्री को मेल भेजकर अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इसके बाद आईजीआएस से शिकायत विभाग से किया गया शिकायत नम्बर 40019419048050 है। विभाग ने दिनांक 04/01/2020 को अपनें आख्या में बताया कि जल्द ही विभाग खम्भा लगायेगा। लेकिन छः माह बीत जाने के बाद भी नही लगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *