- Homepage
- ताजा समाचार
- कोरोना महामारी को देखते हुए पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक
कोरोना महामारी को देखते हुए पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक
मड़ियाहूँ स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन ने बुधवार को कोरोना महामारी को देखते हुए पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक कर 21 दिनों से बंद चल रहे तहसील के अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देने के लिए किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई। 15 अप्रैल की सुबह बैठक में महामारी के संकट से उबरने के लिए अधिवक्ताओं को एक एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का विचार किया गया। बैठक में उपस्थित 10 अधिवक्ताओं को 1-1 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिया गया। इस संबंध में तहसील बार अध्यक्ष के.के. सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में अधिवक्ताओं के लिए यह छोटी सहायता राशि है। वही अधिवक्ता चंद्रेश यादव ने कहा बार एसोसिएशन की यह सराहनीय पहल है। बार के महामंत्री बीएल यादव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में हम सभी अधिवक्ता बंधुओं के साथ हैं जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम एक साथ खड़े मिलेंगे। इस मौके पर पृथ्वी पांडे, सूबेदार यादव, इंद्रजीत भारती, चंद्रेश यादव सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।