ताजा समाचार

दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से गुरुवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम पैरों से 80 प्रतिशत दिव्यांगों को ट्राई सायकिल वितरित किया गया।

राहुल सरोज
बरसठी संवादाता

बरसठी | दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से गुरुवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम पैरों से 80 प्रतिशत दिव्यांगों को ट्राई सायकिल वितरित किया गया। विकलांगता के शिकार लोगो को जब ट्राई साइकिल मिला, तो उनके चेहरे खिल उठे और लगा कि वे भी अपने कार्यो को अब बिना कठिनाई से पूरा कर सकेंगे। कार्यक्रम में 56 ट्राईसाइकिल व 4 जोड़ी बैसाखी वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद बीपी सरोज ने कहा कि, समाज मे असहायों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि, उपेक्षित दिव्यागों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसका लाभ लेने के लिए पात्रों को जरूर आवेदन करना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक लीना तिवारी ने कहा कि, सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए संकल्पित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी सुरेश मौर्य तथा सफ़ल संचालन बीडियो राजन राय ने किया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव, एडीओ पंचायत राजेश कुमार, जेई विजय सिंह, चंद्रमोहन यादव, राकेश शुक्ला, कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष केपी मिश्रा व हरिश्चंद्र मौर्य, बीड़ी तिवारी, दिनेश पांडेय, जिलेदार तिवारी, सहित ग्राम प्रधान, सचिव एवं अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *