ताजा समाचार मड़ियाहूं

मड़ियाहूं । मड़ियाहूं नगर में सपा कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से नाराज होकर ट्रैक्टर और बाईक को रस्सी के सहारे अपने अपने कंधों से खींचकर अनोखा प्रदर्शन किया।

अफ्फान हाशमी
प्रभारी मड़ियाहूं

मड़ियाहूं । मड़ियाहूं नगर में सपा कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से नाराज होकर ट्रैक्टर और बाईक को रस्सी के सहारे अपने अपने कंधों से खींचकर अनोखा प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी नेता राजवीर यादव के नेतृत्व में पूर्व प्रमुख कैलाशनाथ यादव के साथ मिलकर ट्रैक्टर को बैल का प्रतीक बनकर अपने अपने कंधों से रस्सी के सहारे खींचकर जनता में बढ़ते पट्रोल डीजल के कीमतों को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। ठेलों पर बाईक रखकर ट्रैक्टर के साथ सपा नेताओं ने कंधे से खींचते हुए स्टेशन रोड मड़ियाहूं से लेकर नगर भ्रमण करते हुए तहसील परिसर तक पहुंच कर प्रदर्शन किया। उसके बाद तहसीलदार सुदर्श राम को सरकार के रवैए से क्षुब्ध डीजल, पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सपा कार्यकर्ता राजवीर यादव ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। लगातार डीजल पेट्रोल वृद्धि से किसानों का कमर टूट रहा है। व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। महगांई के चलते आम लोग परेशान है। ऐसे में हम सपाई ट्रैक्टर को कंधे से खींचकर यह जनता को बताने का प्रयास कर रहे है कि भाजपा सरकार अब हम लोगों को बैलों की तरह ही काम कराने की सोंच रखती है। विकास की सभी झूठे दावे करती फिर रही है। सपाइयों ने डीजल पेट्रोल वृद्धि वापस लेने की सरकार से मांग किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बाबा राम चौरसिया, गौरी सोनकर,राना यादव, मंजूर हसन,राजिंदर यादव समेत अन्य सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *