- Homepage
- ताजा समाचार
- कई गांवों में दिखा टिड्डियों का दल,मची ऑफर तफरी
कई गांवों में दिखा टिड्डियों का दल,मची ऑफर तफरी
बदलापुर। क्षेत्र के आधा दर्जन गावों में गुरुवार की सुबह टिड्डियों का दल आसमान में उड़ता दिखाई दिया। लेदुका,चवरी,देवरिया सहित अन्य गांवों में टिड्डियों को तेज आवाज के साथ आता देख किसानों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने खेतों तथा बगीचे के आस पास ताली,थाली तथा कनस्तर पीटना शुरू कर दिए। हालाकि आधा घण्टे के बाद टिड्डियों का दल पूरब-उत्तर की दिशा में कूच कर गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
Post Views: 23,149